Date: July 17, 2023

By Manasi Samadhiya

पेट की चर्बी कम करेंगी ये एक्सरसाइज

अगर आप भी बेली फैट से परेशान हैं तो जानते ही होंगे कि इसे कम करना कितना मुश्किल है. पर रेगुलर एक्सरसाइज से आप बेली फैट कम कर सकते हैं. इसके लिए कुछ एक्सरसाइज बेहद असरदार हैं.

स्क्वाट

ये एक्सरसाइज आपके लोअर बेली फैट को कम करने में मदद करती है. इसके साथ ही स्क्वाट्स से आपके पैर भी टोन होते हैं.

प्लैंक

ये सबसे बेहतरीन वर्कआउट है. ये एक्सरसाइज पूरे शरीर को शेप में रखने में मदद करती है. खासकर पेट कम करने के लिए ये काफी असरदार है.

क्रंचेस

क्रंचेस आपके कोर को मजबूत करते हैं. ये पेट की चर्बी कम करने के लिए एक बेहतरीन एक्सरसाइज है.

हिप ब्रिज

यह एक्सरसाइज आपके हिप्स और कोर की मसल्स को मजबूत करती है. इससे कैलोरी बर्न कर वेट लॉस में मदद मिलती है.

स्किपिंग

रस्सी कूदना एक आसान सी एक्सरसाइज होती है जो आपके पेट, पैरों और जांघों का फैट कम करने में मदद कर सकती है.

लेग रेज

इस एक्सरसाइज के अलग-अलग वेरिएशन हो सकते हैं. इसका सीधा असर आपकी कोर मसल्स पर पड़ता है. इससे कमर की चर्बी भी कम होती है.

माउंटेन क्लाइंबर्स

माउंटेन क्लाइंबर पेट कम करने के लिए एक बेहतरीन एक्सरसाइज है. ये हाई इंटेंसिटी एक्सरसाइज है जो कैलोरी बर्न करने में काफी असरदार है.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146