Date: 22-05-2023
By Manasi Samadhiya
गर्मियों में खाइए ये टेस्टी सलाद!
गर्मियों में ज्यादा तेल मसाले वाला खाना किसी को पसंद नहीं आता. इसलिए लोग इस मौसम में सलाद खाना काफी पसंद करते हैं. इस सीजन आप ये टेस्टी सलाद खा सकते हैं.
फ्रूट सलाद
चीकू, खरबूज, आम, संतरा, केला, पीच गर्मियों में कई सारे फल आते हैं. ऐसे में फ्रूट सलाद के लिए आपके पास फलों की काफी वैरायटी होगी.
तरबूज सालाद
गर्मियों में खाने के लिए तरबूज बेस्ट फल है. ये आपकी बॉडी को ठंडक देता है. हल्के काले नमक के साथ वाटरमेलन सलाद गर्मियों में जरूर खाना चाहिए.
चना सलाद
इसे चिकपी सलाद भी कहा जाता है. इस प्रोटीन रिच सलाद को बनाने के लिए उबले हुए काबुली चने में प्याज, टमाटर, खीरा, शिमला मिर्च, चाट मसाला और नमक मिलाना होगा.
कीन्वा
ये सलाद वेटलॉस के लिए भी काफी अच्छी है. कीन्वा को उबाल कर इसमें अपनी मनपसंद सब्जियां, नींबू और चाट मसाला मिलाएं और सलाद तैयार है.
पनीर सलाद
पनीर प्रोटीन का काफी अच्छा सोर्स है. पनीर सलाद कई तरह से बनाई जा सकती है. ये काफी टेस्टी और हेल्दी होती है.
ग्रीक सलाद
ये काफी फेमस सलाद है. इसमें लेट्यूस, फेटा चीज़, खीरा, प्याज, टमाटर, बेल पेपर और जैतून का तेल डालकर अच्छी तरह मिलाएं. ऊपर से ब्लैक पेपर भी डाल सकते हैं.
कुकुम्बर सलाद
इस सलाद में ढेर सारे बारीक कटे खीरे के साथ टमाटर, प्याज और गाजर मिलाएं. इसके बाद नींबू, चाट मसाला और हल्की सी काली मिर्च डालकर सलाद रेडी हो जाएगी.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना