चावल और पास्ता में से ज्यादा हेल्दी कौन?

7 Feb 2025

Author : Shivangi

चावल का इस्तेमाल खाने में लगभग 10000 सालों से होता आ रहा है. वहीं, पास्ता खाने में कई लोगों की पहली पसंद होता है. खाने की इन दोनों चीजों को पकाने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है.

चावल और पास्ता

Image Credit: Pexels

लेकिन इनको खाने में सबसे बड़ा सवाल ये आता है कि खाने में ज्यादा हेल्दी चावल है या पास्ता?

हेल्दी

Image Credit: Pexels

डॉक्टर के अनुसार पास्ता से ज्यादा हेल्दी चावल होता है. खासकर के ब्राउन राइस. इसमें विटामिन, मिनरल्स और फाइबर होते हैं. जो ब्लड शुगर को काबू रखने में मदद करता है.

ब्राउन राइस

Image Credit: Pexels

चावल और पास्ता को हेल्दी बनाने के लिए इसमें हरी सब्जी और घी का इस्तेमाल कर सकते हैं. पास्ता को हेल्दी बनाने के लिए इसमें ब्रोकोली, शिमला मिर्च और प्याज जैसी सब्जियों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

हरी सब्जी

Image Credit: Pexels

चावल को चाहे तो सब्जियों के अलावा टोफू के साथ भी फ्राई कर सकते हैं. टोफू में प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन, विटामिन बी5 के गुण पाए जाते हैं.

टोफू

Image Credit: Pexels

पास्ता को हेल्दी बनाने के लिए इसमें ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऑलिव ऑयल पाचन को दुरुस्त करने में मदद करता है. इसके अलावा ये दिल की सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है.

ऑलिव ऑयल

Image Credit: Pexels

चावल और पास्ता दोनों को हेल्दी आसानी से बनाया जा सकता है. बस इनमें कुछ खाने की और चीजों को जोड़कर.

हेल्दी

Image Credit: Pexels

पास्ता और चावल का सेवन अधिक न करें. ऐसा न करें कि पूरा दिन यही खाते रहें. ज्यादा खाने से गैस और अपच जैसी समस्या हो सकती है.

गैस

Image Credit: Pexels