प्याज के ऊपर काले निशान 

21 Nov 2024

Author: Shivangi 

हमारे देश में प्याज़ खूब खाया जाता है. बिना प्याज़ हर डिश अधूरी लगती है. कभी इसे दाल में डाला जाता है. प्याज़ के पराठे भी बनते हैं. माने कहने का मतलब ये है कि प्याज़ का इस्तेमाल भरपूर होता है.

प्याज़ 

Image Credit: Pexels

लेकिन, कई बार आपने देखा होगा कि प्याज़ पर काले रंग का निशान लगा होता है. ये बिल्कुल किसी काले पाउडर जैसा लगता है. हाथ से मिटाओ तो आसानी से मिट भी जाता है. 

 काले पाउडर

Image Credit: Pexels

मगर प्याज़ पर ये काला रंग आता कहां से है? और, क्या ये हमारे लिए नुकसानदेय है?

काला रंग

Image Credit: Pexels

प्याज़ पर काले रंग का ये निशान एक फंगस की वजह से होता है. इस फंगस का नाम ऐस्परगिलस नाइजा है. ये मिट्टी में पाया जाता है.

डाइटिशियन के मुताबिक

Image Credit: Pexels

कई बार जब प्याज़ को ज़्यादा नमी वाली जगह पर रखा जाता है. उसे ठीक तरह स्टोर नहीं किया जाता. तब उसमें ये फंगस पनपने लगता है. 

फंगस 

Image Credit: Pexels

ये फंगस हमारे लिए हानिकारक होता है. इससे पेट में इंफेक्शन हो सकता है. पेटदर्द, सिरदर्द, उल्टी, उबकाई और दस्त जैसी दिक्कतें हो सकती हैं. 

हानिकारक

Image Credit: Pexels

जिन्हें पहले से कोई एलर्जी है, अस्थमा है, उनपर इसका असर ज़्यादा होता है. हालांकि इससे ब्लैक फंगस यानी म्यूकोरमाइकोसिस जैसी गंभीर समस्याएं नहीं होतीं.

अस्थमा 

Image Credit: Pexels

डाइटिशियन के मुताबिक अगर प्याज़ पर ये काले रंग के निशान पड़े हैं. तो प्याज़ को अच्छे से साफ कर लें. फिर उसे खाया जा सकता है. 

साफ करें

Image Credit: Pexels