मायोपिया के लक्षण कैसे पता करें?

05 Nov 2024

Author: Shivangi

बच्चे अगर दूर की चीजें देखने के लिए अपनी आंखें मूंदते हैं. अपनी किताब को एकदम पास रखकर पढ़ते हैं, तो उन्हें मायोपिया हो सकता है.

मायोपिया

Image Credit: Pexels

जिन बच्चों को मायोपिया होता है, उन्हें दूर की चीजें देखने में दिक्कत होती है.

दूर की चीजें

Image Credit: Pexels

अगर बच्चों को पढ़ाई करते वक्त या फिर स्क्रीन देखते वक्त सिरदर्द होता है, उन्हें मायोपिया हो सकता है. 

सिरदर्द

Image Credit: Pexels

मायोपिया होने पर आंखों में जलन होती है. इसके अलावा आंखों में थकान भी महसूस होती है. 

थकान

Image Credit: Pexels

अगर बच्चे हर थोड़ी देर पर अपनी आंखें रगड़ते हैं, तो उन्हें मायोपिया हो सकता है. 

रगड़ना

Image Credit: Pexels

बच्चे काफी जल्दी-जल्दी अपनी आंखों की पलक झपकते हैं, तो उन्हें मायोपिया हो सकता है. 

पलक झपकाना

Image Credit: Pexels

मायोपिया से बचने के लिए मोबाइल, टैबलेट, कंप्यूटर और टीवी को ज्यादा पास से नहीं देखें. नहीं तो स्क्रीन देखते वक्त चश्मे का इस्तेमाल करें. 

स्क्रीन टाइम

Image Credit: Pexels

कम रोशनी में पढ़ने या कोई भी काम करने से मायोपिया के चांस बढ़ सकते है. इसके अलावा मायोपिया के खतरे से बचने के लिए समय-समय पर बच्चों की आंखों की जांच करवाते रहें. 

कम रोशनी

Image Credit: Pexels