Date: 03-05-2023
By Manasi Samadhiya
दिल्ली की ये जगहें हैं मस्ट विजिट!
इंडिया गेट
यह स्थान प्रथम विश्व युद्ध के शहीदों की याद में बनवाया गया था. यहां से सीधे कुछ ही दूरी पर राष्ट्रपति भवन भी है.
लाल किला
दिल्ली के लाल किले का भारत के इतिहास से गहरा नाता है. मुगल वास्तुकला की ये धरोहर देखने और साथ लगे मीना बाजार से शॉपिंग करने दुनिया भर से पर्यटक आते हैं.
बंगला साहिब गुरुद्वारा
राजीव चौक के पास स्थित ये गुरुद्वारा दिल्ली की कुछ सुकून भरी जगहों में से एक है. यहां का माहौल ही अलग है, ये जगह मस्ट विजिट है.
कुतुब मीनार
कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा बनवाई गई यह इमारत यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स में शामिल है. यहां आपको जरूर जाना चाहिए.
अक्षरधाम मंदिर
ये विश्व के सबसे बड़े हिंदू मंदिरों में शामिल है. मंदिर काफी बड़ा और सुंदर है. यहां का लाईट एंड म्यूजिक शो भी काफी फेमस है.
जामा मस्जिद
लाल पत्थरों और संगमरमर से बनी ये मस्जिद मुगल आर्किटेक्चर का बेजोड़ नमूना है. पुरानी दिल्ली की गलियों से होते हुए ये मस्जिद देखने आपको जरूर जाना चाहिए.
हुमायूं का मकबरा
इस स्थान को हुमायूं की पत्नी हाजी बेगम ने बनवाया था. कई शताब्दियों पुरानी ये जगह बहुत सुंदर है.
सुंदर नर्सरी
ये हुमायूं के मकबरे के पास है. यहां बहुत खूबसूरत पार्क और प्यारा सा कैफे भी है. यहां आप एक पूरा दिन आराम और सुकून से बिता सकते हैं.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना