कौन सा वाला आम है
आपका फेवरेट!

By Manasi Samadhiya

Publish Date: 14-04-2023

फलों के राजा आम का सीजन आ गया है. आम की इतनी वैरायटीज हैं कि सब चख पाना तो मुश्किल है, लेकिन इस सीजन आप ये वैरायटीज जरूर टेस्ट कर सकते हैं.

दशहरी

लखनऊ के पास दशहरी गांव से आया दशहरी आम उत्तर प्रदेश में सबसे ज्‍यादा लोकप्रिय है. मलिहाबाद के दशहरी आम विश्‍व प्रसिद्ध हैं. सोचकर ही मुंह में पानी आ जाता है.

तोतापरी

खट्टे मीठे स्वाद वाला ये आम तोते की चोंच जैसा दिखता है. ये कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में होता है. ये सलाद और अचार के लिए बेस्ट है.

हापुस

आमों के राजा कहे जाने वाले हापुस का अंग्रेजी नाम अल्‍फांसो है. ये सबसे महंगे आमों में से एक है. इसकी खुशबू से ही आप इसके फैन हो जाएंगे. महाराष्‍ट्र में इसकी सबसे ज्यादा खेती होती है.

लंगड़ा

ये आम बहुत ज्यादा पल्प वाला होता है. खट्टे-मीठे स्वाद वाला ये आम आज देश भर में फेमस है. अब इसे GI टैगिंग भी मिल गई है.

सिंधुरा

सिंधुरा आम खट्टा-मीठा होता है. इसका टेस्ट आपकी जुबान पर काफी देर तक रहता है. लाल और पीले रंग के इस आम में काफी पल्प होता है.

नीलम

नीलम भी सबसे ज्यादा खाए जाने वाले आमों में से एक है. इसकी सबसे ज्यादा खेती आंध्र प्रदेश में होती है.

चौसा

चौसा आम उत्‍तर भारत और बिहार में खासा पसंद किया जाता है. चमकदार पीले रंग का यह आम बहुत मीठा होता है इसे चूसकर खाने में बहुत मजा आता है.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more