Date: 24-04-2023
By Manasi Samadhiya
कलेक्शन में जोड़ें ये एवरग्रीन साड़ियां
'Seven yards of Happiness' साड़ी के लिए ये कथन प्रचलित है. क्योंकि 7 मीटर का ये मैजिकल परिधान बेहद खूबसूरत और एलीगेंट लुक देता है.
बनारसी
उत्तर प्रदेश की बनारसी साड़ी देश भर में बहुत फेमस है. काफी रिच और एलिगेंट लुक लिए बनारसी साड़ी के बिना आपका कलेक्शन अधूरा होगा.
चंदेरी
ये साड़ी मध्यप्रदेश के चंदेरी शहर में बनती हैं. प्योर सिल्क से बनी साड़ियों पर सुंदर सा बॉर्डर इन्हें काफी सही लुक देता है.
लहरिया
राजस्थान की लहरिया साड़ी काफी कलरफुल होती हैं. ये टाई और डाई पैटर्न से बनती हैं. लहरिया में वेवी पैटर्न होता है.
बांधनी
गुजरात की बांधनी साड़ी भी बहुत फेमस है. ये भी टाई और डाई प्रोसेस से ही बनाई जाती है. ये साड़ी आप किसी भी मौके पर पहन सकती हैं.
संबलपुरी
ओडिशा के संबलपुर में ये साड़ियां बनाई जाती हैं. ये ये क्लासिक हैंडलूम साड़ियां सिल्क और कॉटन दोनों फैब्रिक में मिलती हैं. साड़ियों पर काफी सारा एंब्रॉयडरी का काम होता है.
चिकनकारी
लखनऊ का फेमस चिकनकारी वर्क जब साड़ी जैसे मैजिकल परिधान से मिलेगा तो खूबसूरत लगना तय है. भर-भर के एलिगेंस समेटे ये एक चिकनकारी साड़ी आपके पास जरूर होनी चाहिए.
कांजीवरम
इस साड़ी का ग्लैमर हमने खूब देखा है. अकसर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस कांजीवरम साड़ी फ्लॉन्ट करते हुए दिखती हैं. तमिल नाडु के कांचीपुरम के आर्टिस्ट ये साड़ी तैयार करते हैं.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना