Date: June 26, 2023
By Pragya
कितनी हेल्दी हैं मल्टीविटामिन्स?
विज्ञापन
हम टीवी में या सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर मल्टीविटामिन्स खाने लगते हैं. लोगों को लगता है कि खाने से पोषण नहीं मिल पा रहा है तो मिनरल सप्लीमेंट्स ले लेते हैं.
Pic Courtesy: Pexel
19 के बाद ही लें
डॉक्टर प्रसंथी गंजी बताती हैं कि 19 साल के बाद ही मिनरल सप्लीमेंट्स लेना चाहिए. ये फायदेमंद हैं लेकिन इसे सही तरीके से लेना बेहद जरूरी.
Pic Courtesy: Pexel
मल्टीविटामिन्स की जरूरत नहीं
अगर आप संतुलित आहार ले रहे हैं तो मल्टीविटामिन्स की जरूरत नहीं है. एक प्लेट में एक चौथाई फल, इतनी ही सब्जियां, अनाज और प्रोटीन खाएं.
Pic Courtesy: Pexel
कब खाएं मल्टीविटामिन्स?
दिन में एक बार भी संतुलित आहार नहीं खाते हैं तो मल्टीविटामिन्स फायदेमंद रहेंगे. प्रेग्नेंसी और दिन में 1200 से कम कैलोरी लेने वालों के लिए जरूरी.
Pic Courtesy: Pexel
साइड इफेक्ट्स
सप्लीमेंट्स लेने पर अगर उल्टी, दस्त, घबराहट, सांस लेने में तकलीफ, खुजली, गले, होंठ और मुंह पर सूजन हो तो समझ लें कि ये आपको सूट नहीं कर रहे हैं.
Pic Courtesy: Pexel
नुकसान
ज्यादा मल्टीविटामिन्स लेना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. डॉक्टर की सलाह के बिना इन सप्लीमेंट्स को न लें.
Pic Courtesy: Pexel
विटामिन ए और बी
ज्यादा विटामिन ए लेने से कब्ज और लिवर खराब हो सकते हैं. विटामिन बी ज्यादा खाने से घबराहट, सांस लेने में तकलीफ, लो बीपी, चक्कर आना, हाथ-पैर सुन्न पड़ सकते हैं.
Pic Courtesy: Pexel
विटामिन सी और डी
विटामिन सी ज्यादा लेने से दस्त और यूरिक एसिड बढ़ सकता है. इससे जोड़ों में दर्द होता है. विटामिन डी ज्यादा खाने से ब्रेन में कैल्शियम जमा हो सकता है.
Pic Courtesy: Pexel
विटामिन ई
इसे ज्यादा खाने से स्किन एलर्जी हो सकती है. एनीमिया हो सकता है.
Pic Courtesy: Pexel
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना