भारत के इन शहरों की हवा सबसे जहरिली

18 Nov 2024

Author: Poline Barnard

स्विस संगठन IQ Air की रिपोर्ट में 118.9 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर की औसत पीएम 2.5 सांद्रता के साथ Begusarai सबसे दूषित नगर में शामिल किया गया है.

Begusarai

Image Credit: Pexels 

IQ Air की 2023 विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट के अनुसार, असम का Guwahati दिल्ली को पीछे छोड़कर सबसे प्रदूषित शहर बन गया है. गुवाहाटी में औसत वार्षिक PM2.5 सांद्रता 105.4 दर्ज की गई.

गुवाहाटी

Image Credit: Pexels

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सुबह धुंध की मोटी चादर छाई रही. जिसके कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) चिंताजनक स्तर 481 पर पहुंच गया.

दिल्ली

Image Credit: Pexels

Siwan में प्रदूषण की स्थिति गंभीर है. जैसा कि विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट 2024 में दर्शाया गया है. सीवान में प्रदूषण के स्तर में 90.6 माइक्रोग्राम/मी³ की दर्ज की गई है.

सीवान

Image Credit: Pexels

Sarhasa में प्रदूषण के स्तर में 89.4 माइक्रोग्राम/मी³ की दर्ज की गई है. जो विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निर्धारित सुरक्षित सीमा से काफी अधिक है.

सहरसा

Image Credit: Pexels

Goshaingaon में प्रदूषण के स्तर में 89.3 माइक्रोग्राम/मी³ की दर्ज की गई है. इस क्षेत्र में स्थित औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाला धुआं वायु प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण है.

गोशाईंगांव (युपी )

Image Credit: Pexels

2024 विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट के मुताबिक़ Kathar उत्तर प्रदेश में वायु प्रदूषण का स्तर 88.8 माइक्रोग्राम/मी³ है.

कठार

Image Credit: Pexels

Greater Noida और Noida की हवा काफी प्रदूषित हो गई है. ग्रेप लागू होने के बाद  पहली बार वायु गुणवत्ता सूचकांक रेड जोन में 300 के पार पहुंच गया है. विभागीय अधिकारियों ने ग्रेनो का एक्यूआई 400 के पार पहुंचने की आशंका जताई है.

ग्रेटर नोएडा

Image Credit: Pexels