सुबह करें ये Brain exercises

04 Mar 2025

Author: Ritika

सुबह की शुरुआत ब्रेन एक्सरसाइज के साथ करने से आपका फोकस, याददाश्त और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल बेहतर हो सकती हैं.

दिमागी एक्सरसाइज

Image Credit: Pexels

सुबह उठकर किसी एक टॉपिक या लक्ष्य को नोटबुक में लिखें और उसका माइंड मैप बना लें. ये एक्टिविटी क्रिएटिविटी बढ़ाएगी और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल भी बढ़ाती है.

माइंड मैप

Image Credit: Pexels

सुबह उठकर जो भी काम करते हैं, उसे रिवर्स में करना शुरू कर दें. सीधे हाथ से ब्रश करते हैं तो उल्टे हाथ का यूज करें. ये नई स्थिति का सामना करने के लिए अलग तरह से सोचने की स्किल में मददगार है.

रिवर्स-रिवर्स 

Image Credit: Pexels

सुबह उठकर किसी भी टॉपिक पर एक शॉर्ट कहानी लिखें. कहानी लिखने या सुनने से फोकस बढ़ता है और आपके सोचने की क्षमता में भी सुधार होता है.

मेंटल मैथ्स

Image Credit: Pexels

2 मिनट चार चीजों पर फोकस करें. देखना, सुनना, सूंघना और महसूस करना. फिर इनके बारे में दिमाग को डिटेल्स में बताएं. इस एक्सरसाइज से तनाव कम होता है और सिचुएशन अवेयरनेस बढ़ती है.

अवेयरनेस

Image Credit: Pexels

किसी भी एक तस्वीर या शब्दों को 60 सेकंड तक देखें. फिर उनके बारे में छोटी से छोटी डिटेल्स याद करें. शॉर्ट टर्म मेमोरी को बढ़ाने के लिए ये एक्सरसाइज अच्छी है. इससे ध्यान भी बढ़ता है.

60 सेकंड चैलेंज

Image Credit: Pexels

सुबह वॉक करते समय छोटी-छोटी डिटेल्स पर ध्यान दें. जैसे आसपास की चीजों पर, उनके रंग पर. इससे माइंडफुलनेस बढ़ती है और ब्रेन किसी भी जानकारी को आसानी से समझ सकता है.

मॉर्निंग वॉक

Image Credit: Pexels