Date: July 14, 2023
By Manisha Sharma
मानसून में स्कीन से जुड़ी पांच गलतियां
मानसून अपने साथ में ऑयली स्कीन से लेकर पिंपल्स लेकर आता है.
अच्छी स्कीन के लिए जरूरी है आप अच्छा खांए और स्कीन से जुड़ी ये गलतियां न करें.
सनस्क्रीन छोड़ना
बादलों की वजह से आप सनस्क्रीन लगाना छोड़ देते हैं. लेकिन ऐसा नहीं करना है. आपको कम से कम 30 SPF की सनस्क्रीन लगाना चाहिए.
मॉइस्चराइजर को छोड़ना
स्कीन ऑयली होने की वजह से आप मॉइस्चराइजर यूज करना बंद कर देते हैं. मानसून में कम ऑयल वाला मॉइस्चराइजर लगाना चाहिए.
पिंपल्स को फोड़ना
मानसून के दौरान पिंप्लस निकलना आम बात है. लेकिन आपको इनको फोड़ने से बचना चाहिए.
ज़्यादा मेकअप करना
मानसून में हेवी मेकअप न करें. मॉइस्चराइजर के बाद मेकअप यूज करें.
कम पानी पीना
आपको प्यास भी न लगे तो भी एक दिन के 8-10 ग्लास पानी पिएं.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना