मिनरल क्यों जरूरी है

18 March 2025

Author: Shivangi

कैल्शियम एक ऐसा मिनरल है, जो मज़बूत हड्डियों और दातों के लिए बेहद ज़रूरी है. इसकी कमी यानी ज़रा सी चोट लगने पर फ्रैक्चर का ख़तरा होता है. 

कैल्शियम

Image Credit: Pexels

अगर आपको मज़बूत हड्डियां और दांत चाहिए तो आपकी डाइट में कैल्शियम होना ज़रूरी है. एक अडल्ट को हर दिन 1,000 मिलीग्राम कैल्शियम लेना चाहिए.  जिन लोगों को खाने-पीने से पर्याप्त कैल्शियम नहीं मिलता है, वो सप्लीमेंट लेते हैं.

मज़बूत

Image Credit: Pexels

डॉक्टर के मुताबिक कैल्शियम सप्लीमेंट्स शरीर में सही से एब्ज़ॉर्व नहीं हो पाते, तब वो असर नहीं करते. मार्केट में कई तरह के कैल्शियम सप्लीमेंट्स आते हैं. और सभी सप्लीमेंट एक जैसा असर नहीं करते. 

सप्लीमेंट्स

Image Credit: Pexels

मसलन शरीर में कैल्शियम कार्बोनेट की तुलना में कैल्शियम साइट्रेट का एब्ज़ॉर्प्शन बेहतर होता है. इसलिए, डॉक्टर से सलाह के बाद ही सप्लीमेंट चुनें. ये देखना भी ज़रूरी है कि आप कौन-सा सप्लीमेंट कितनी मात्रा में ले रहे हैं. ये मात्रा व्यक्ति की उम्र, डाइट और सेहत पर निर्भर करती है.

बेहतर 

Image Credit: Pexels

हम कैल्शियम जितना खाते हैं उसे शरीर में एब्ज़ॉर्व होने के लिए विटामिन D की ज़रूरत होती है. अब अगर आपके शरीर में विटामिन D की कमी है तो सप्लीमेंट लेने के बावजूद शरीर में कैल्शियम ठीक तरह एब्ज़ॉर्व नहीं होगा.

विटामिन D 

Image Credit: Pexels

कई बार कुछ बीमारियों के चलते भी शरीर कैल्शियम सप्लीमेंट सही से इस्तेमाल नहीं कर पाता. जैसे पेट से जुड़ी दिक्कतों के कारण. थायरॉइड ग्रंथि से जुड़ी समस्याएं की वजह से. PCOD. मेनोपॉज़ और दूसरी हॉर्मोनल दिक्कतें भी हो सकती हैं.

दिक्कत

Image Credit: Pexels

जब आप बहुत ज़्यादा कैफीन लेते हैं, जैसे चाय, कॉफी, सॉफ्ट ड्रिंक्स वगैरह. तब भी शरीर में कैल्शियम का एब्ज़ॉर्प्शन कम हो सकता है.

एब्ज़ॉर्प्शन

Image Credit: Pexels

पहली कोशिश यही हो कि कैल्शियम आपको खाने-पीने की चीज़ों से मिल जाए. जैसे दूध और दूध से बनी चीज़ें. जैसे चीज़, पनीर, दही, छाछ वगैरह. आप बीन्स, दालें, अंजीर, टोफू, सोयाबीन, संतरा, मखाने, राजमा, और भिंडी  खा सकते हैं.

कैल्शियम 

Image Credit: Pexels