मेगालोफोबिया क्या है?  

26 Dec 2024

Author: Shivangi

दुनिया में कई प्रकार के फोबिया या डर हैं, जिसमें लोगों को अलग-अलग चीजों से डर महसूस होता है. इन्हीं फोबिया में से एक है 'मेगालोफोबिया'.

फोबिया

Image Credit: Pexels

मेगालोफोबिया से पीड़ित लोगों को किसी भी बड़े आकार की वस्तु से डर महसूस होता है.  

मेगालोफोबिया

Image Credit: Pexels

मेगालोफोबिया में ऊंची इमारतें, बड़ी मूर्तियां और मोन्यूमेंट जैसी चीजों से डर लगता है.  

ऊंची इमारतें

Image Credit: Pexels

मेगालोफोबिया से पीड़ित लोग किसी भी बड़ी जगह में अकेले रहने से डरते हैं. डॉक्टर के मुताबिक, ये डर 'क्लेस्ट्रोफोबिया' जैसा ही महसूस होता है.  

स्पेस 

Image Credit: Pexels

मेगालोफोबिया में ऊंचे पहाड़, बड़ी गाड़ियां जैसे ट्रेन और बस जैसी चीजों से भी डर लगता है. इसके अलावा, अगर एरोप्लेन और हेलीकॉप्टर पास से गुजरे तो डर लगने लगता है.

ऊंचे पहाड़

Image Credit: Pexels

मेगालोफोबिया में नदी या समुद्र में चल रही कोई भी बड़ी बोट या शिप से लोग डरने लगते हैं. 

समुद्र

Image Credit: Pexels

मेगालोफोबिया कई बार तब होता है जब किसी वस्तु से जुड़ा कोई दर्दनाक या नकारात्मक अनुभव हुआ हो.  

दर्दनाक

Image Credit: Pexels

मेगालोफोबिया से छुटकारा पाने के लिए मनोवैज्ञानिक उपचार जैसे एक्सपोज़र थेरेपी या बिहेवियर थेरेपी की मदद ले सकते हैं. इसके अलावा, योगा या मेडिटेशन भी ट्राइ कर सकते हैं. 

मदद 

Image Credit: Pexels