24 Feb 2025
Author: Suryakant
हार्ट फेल होना जितना भयावह है उतना ही मुश्किल है हार्ट डोनर मिलना. इंडिया में हार्ट ट्रांसप्लांट का वेटिंग टाइम 3 महीने से 18 महीने का है.
Image Credit: LPU
हार्ट ट्रांसप्लाट की बाट जोह रहे ऐसे मरीजों के लिए (LPU) के स्टूडेंट Himanshu Patil का आविष्कार मददगार साबित हो सकता है. हिमांशु School of Electrical and Electronics Engineering से B.Tech की पढ़ाई कर रहे हैं.
Image Credit: LPU
हिमांशु रोबोटिक्स और औटोमेशन की पढ़ाई कर रहे हैं. Mechatronic मतलब मैकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स की जुगलबंदी.
Image Credit: LPU
Mechatronic Heart में servo motors, Arduino Nano microcontroller, और 12-bit 16-channel servo controller लगे हुए हैं.
Image Credit: LPU
Mechatronic Heart एक इंसानी हार्ट के जैसे सिकुड़ सकता है और रक्त प्रवाह कर सकता है. हालांकि अभी इसे कई टेस्ट से गुजरना है.
Image Credit: LPU
Mechatronic Heart मेडिकल की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट और cardiovascular सिस्टम पर रिसर्च कर रहे वैज्ञानिकों की भी मदद कर सकता है.
Image Credit: LPU
Mechatronic Heart में इस्तेमाल हुई servo motors इसके सिकुड़ने और फैलने को कंट्रोल करती हैं.
Image Credit: LPU
Arduino Nano microcontroller हार्ट बीट को मैनेज करने का काम करते हैं.
Image Credit: LPU