अमेरिका में दूसरे नंबर पर लेकिन भारत में एक नंबर पर. प्यार से लैब कहा जाता है. हर परिवार-मौसम के लिए फिट. स्मार्ट और सज्जन भी. 10-14 साल उम्र होती है इनकी.
vid: magnustherapy
जर्मन शेफर्ड
डॉग्स में शायद सबसे बुद्धिमान. घर में रखिए या फिर पुलिस के साथ. हमेशा साहस से भरे हुए और आसानी से ट्रेंड होने वाले. औसत उम्र 9-13 साल के बीच होती है.
vid: banjaaraboy
गोल्डन रिट्रीवर
ऐसा बोला जाता है कि पैसे से खुशियां नहीं खरीदी जा सकती. लेकिन गोल्डन रिट्रीवर जरूर खरीदा जा सकता है. और उनके साथ कोई दुखी नहीं होता. 10-12 साल उम्र होती है.
vid: elliegolden
बीगल
साइज में जितने छोटे, शैतानी में उतने आगे. ये अगर घर में हैं तो किसी और को नॉटी होने की जरूरत ही नहीं. ऊर्जा में इनका कोई सानी नहीं. औसतन 12-15 साल तक जीते हैं.
vid: doodlebeagle
हस्की
नौटंकीबाज, ड्रामेबाज और बातूनी. वैसे तो परिचय में वर्किंग डॉग कहा जाता है क्योंकि थकान शायद इनके शब्दकोश का हिस्सा ही नहीं है. रंगीन आंखे इनको अलग बनाता है.
vid: huskyindiaO
बॉक्सर
इनकी शक्ल से धोखा मत खाना. मासूम से चेहरे के पीछे शरारती जान छिपी होती है. ताकतवर और निर्भीक साथ में परिवार के वफादार. 10-12 साल औसत उम्र होती है इनकी.
pic: pexles
तिब्बती मास्टिफ़
तगड़ा डीलडौल जिसको देखकर नजर हटाने का मन ही नहीं करे.अपनों के जितने वफादार, बाहर वालों के लिए उतने तेज-तर्रार. काम करने में एक्सपर्ट.
pic: instagram
पोमेरेनियन
सालों से हर परिवार के प्यारे-दुलारे. उम्र 12-16 साल होती है. लिस्ट इंटरनेट पर उपलब्ध सोर्स से बनाई गई है. इसको रेंकिंग के तौर पर नहीं देखा जाए
pic: pexles
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना