Date: July 04, 2023
By Pragya
स्किन केयर के लिए करें 'डबल क्लींजिंग'
डबल क्लींजिंग
आप सोच रहे होंगे कि ये डबल क्लींजिंग क्या है. ये एक स्किन केयर रूटीन है. जो आपकी स्किन के लिए बहुत जरूरी है.
Pic Courtesy: India Today
कृति सेनन भी करती डबल क्लींजिंग
कृति सेनन सहित कई बॉलीवुड एक्ट्रेस डबल क्लींजिंग करती हैं.
Pic Courtesy: India Today
क्या है डबल क्लींजिंग?
डबल क्लींजिंग के लिए आपको दो स्टेप्स फॉलो करने होंगे. पहला ऑयल क्लींजिंग, फिर वॉटर क्लींजिंग.
Pic Courtesy: India Today
ऑयल क्लींजिंग
मेकअप निकालने के लिए, पहले ऑयल बेस क्लींजर का इस्तेमाल करें. जो आपकी स्किन पोर्स को बंद न करे. आप क्लींजिंग बॉम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Pic Courtesy: India Today
अच्छी तरह निकालें मेकअप
ऑयल बेस क्लींजर में अंगूर के बीज, एवाकाडो, रोजहिप ऑयल और हेंपसीड ऑयल होता है. ये हमारी स्किन के लिए अच्छे होते हैं और इससे मेकअप भी अच्छी तरह निकल जाता है.
Pic Courtesy: Pexel
वॉटर क्लींसर
Pic Courtesy: Pexel
ऑयल बेस क्लींजर को हटाने के बाद, वॉटर बेस क्लींजर का इस्तेमाल करें. ये त्वचा को मॉइस्चराइज़ करता है और गंदगी हटाता है.
साबुन को करें अवॉइड
मेकअप निकालने के लिए साबुन या फेसवॉश से चेहरा न धोएं, ये स्किन को ड्राय कर देता है. साथ ही नारियल या ऑलिव ऑयल भी स्किन को पूरी तरह साफ नहीं कर पाते.
Pic Courtesy: Pexel
स्किन रहेगी फ्रेश
डबल क्लींजिंग को अपनी आदत में लाएं. इससे आपकी स्किन फ्रेश और हेल्दी रहेगी. खासकर रोज के मेकअप और धूल-मिट्टी के बीच ये काफी जरूरी है.
Pic Courtesy: India Today
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना