Date: June 20, 2023
By Jyoti Joshi
किडनी कैंसर के बारे में
ज़रूरी बातें
कैसे होता है?
डॉ इंदरनाथ वर्मा बताते हैं कि कुछ चीजें शरीर में कैंसर के विकास की संभावना बढ़ा सकती हैं, जैसे कि धूम्रपान, मोटापा, हाई BP, डायलिसिस और किडनी कैंसर की फैमिली हिस्ट्री.
Courtesy: Pexels
क्या लक्षण हैं?
पीठ का दर्द जो ठीक नहीं हो रहा हो, वजन घटना, थकान और बुखार, भूख कम लगना, पेशाब में खून जिससे वो गुलाबी या लाल दिख रही हो.
Courtesy: Pexels
कैसे पहचाना जाए?
किडनी कैंसर के डायग्नोसिस के लिए फिजिकल टेस्ट, इमेजिंग टेस्ट जैसे सीटी स्कैन या MRI और कैंसर सेल्स की उपस्थिति की पुष्टि के लिए बायोप्सी किया जाता है.
Courtesy: Pexels
इलाज क्या है?
इलाज कैंसर के स्टेज पर निर्भर करता है. सजर्री से किडनी का हिस्सा या पूरी किडनी हटाई जा सकती है, टार्गेटेड थेरेपी, इम्यूनोथेरेपी, रेडियशन थेरेपी से भी इलाज किया जाता है.
Courtesy: Pexels
किडनी कैंसर से कैसे बचें?
धूम्रपान छोड़ें, स्वस्थ आहार खाएं, वजन मेंटेन रखें, अपना ब्लड प्रेशर मैनेज करें, डायबेटिक हैं तो अपने शुगर लेवल्स केंट्रोल में रखें.
Courtesy: Pexels
किडनी कैंसर डे?
हर साल 15 जून को विश्व किडनी कैंसर दिवस मनाया जाता है. इसका मकसद किडनी कैंसर की रोकथाम, शुरुआती पहचान और उपचार के विकल्पों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है.
Courtesy: Pexels
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना