20 March 2025
Author: Shivangi
गर्मियां आने वाली हैं. इस मौसम में डीहाइड्रेशन यानी शरीर में पानी की कमी होना बहुत आम समस्या है. इसलिए बेहद ज़रूरी है कि आप कुछ ऐसा खाएं-पिएं, जिससे शरीर में पानी की कमी पूरी हो.
Image Credit: Pexels
गर्मियों में लोग अक्सर जूस, नींबू पानी और नारियल पानी वगैरह पीते हैं. लेकिन, क्या आपको पता है? कुछ चीज़ें खाकर भी आप शरीर में पानी की कमी पूरी कर सकते हैं. जैसे खीरा और ककड़ी. ये दोनों पानी से भरपूर होते हैं.
Image Credit: Pexels
डॉक्टर के मुताबिक गर्मियों में आप खीरा और ककड़ी दोनों ही खा सकते हैं. इन दोनों में खूब पानी होता है. हालांकि खीरे की तुलना में ककड़ी में थोड़ा ज़्यादा पानी पाया जाता है.
Image Credit: Pexels
खीरे में लगभग पचानवे परसेंट तक पानी होता है. वहीं ककड़ी में करीब छियानबे परसेंट पानी होता है. तो अगर आपका मकसद शरीर में पानी की कमी पूरी करना है. तब आपको ककड़ी खानी चाहिए.
Image Credit: Pexels
खीरा और ककड़ी, दोनों में ही फाइबर होता है. लेकिन, ककड़ी में थोड़ा ज़्यादा फाइबर पाया जाता है.
Image Credit: Pexels
ककड़ी में पोटैशियम, विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं. यानी इसे खाने से दिल की सेहत सुधरती है. और, इम्यूनिटी भी मज़बूत होती है.
Image Credit: Pexels
वहीं खीरे में विटामिन K होता है. यानी अगर आप इसे खाएंगे, तो चोट लगने पर खून जल्दी जमेगा. दरअसल, विटामिन k खून को जल्दी जमाने में मदद करता है. इसमें मैग्नीशियम होता है. जिससे ये हड्डियों को मज़बूत बनाने में भी मदद करता है.
Image Credit: Pexels
इसके अलावा, दोनों में ही कम कैलोरी होती हैं. यानी जो लोग अपना वज़न घटाना चाहते हैं. वो खीरा और ककड़ी में से कुछ भी खा सकते हैं. डायबिटीज़ के मरीज़ भी खीरा और ककड़ी दोनों ही खा सकते हैं.
Image Credit: Pexels