30 Jan 2025
Author: Shivangi
स्किन केयर के लिए लोग तरह-तरह की चीजें इस्तेमाल करते हैं. कई तरह के रूटीन बनाते हैं. जैसे कोरियन और जापानी. लेकिन आपको पता है, इन दोनों स्किनकेयर में से बेस्ट क्या है.
Image Credit: Pexels
कोरियन स्किनकेयर में त्वचा के हाइड्रेशन पर खास ध्यान दिया जाता है. जिसके लिए ये अपनी स्किन के लिए सेंटेला एशियाटिक, स्नेल म्यूसिन और हायालूरोनिक एसिड जैसे इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करते हैं.
Image Credit: Pexels
कोरियन प्रोडक्ट्स अपने स्किनकेयर में नेचुरल इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करते हैं. जैसे राइस वॉटर, ग्रीन टी, एलोवेरा इत्यादि.
Image Credit: Pexels
कोरियन स्किनकेयर के लिए शीट मास्क का इस्तेमाल काफी जरूरी है. इससे त्वचा को हाइड्रेशन में मदद मिलती है. इसके अलावा स्किन रिपेयर में भी मदद मिलती है.
Image Credit: Pexels
जापानी स्किनकेयर में तामझाम थोड़ा कम होता है. इस स्किनकेयर रूटीन के लिए कोरियन के मुकाबले उतने स्टेप्स नहीं होते हैं.
Image Credit: Pexels
जापानी स्किनकेयर के लिए 4 से 5 स्टेप्स ही फॉलो किए जाते हैं. जिसमें क्लींजिंग, टोनिंग, मॉइस्चराइज़र और सनस्क्रीन शामिल हैं.
Image Credit: Pexels
जापानी ऑयल-बेस्ड क्लीनज़िंग इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा जापानी एंटी-एजिंग स्किनकेयर पर खास ध्यान देते हैं. इसमें कैमिलिया ऑयल और राइस ब्रान ऑयल जैसे इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल होता है.
Image Credit: Pexels
स्किनकेयर रूटीन इस पर भी डिपेंड करता है कि आपकी स्किन कैसी है. अगर स्किन ऑयली है तो जापानी स्किनकेयर की तरफ जा सकते हैं. वहीं, अगर स्किन ड्राई, डल और सेंसिटिव है तो कोरियन स्किनकेयर कर सकते हैं.
Image Credit: Pexels