गुड़, शहद और व्हाइट शुगर 

12 Sept 2024

Author: Shivangi

वाइट शुगर बिल्कुल नहीं खानी चाहिए. आपने कई लोगों के मुंह से ऐसी बातें सुनी होंगी. दरअसल बहुतों को लगता है कि गुड़, शहद और कोकोनट शुगर, वाइट शुगर से ज़्यादा हेल्दी होते हैं.

शुगर

Image Credit: Pexels

डॉक्टर के अनुसार ये सारी चीज़ें एक जैसी ही होती हैं. वो शरीर में जाकर ग्लूकोज़ में बदलती है और शुगर लेवल बढ़ाती हैं. 

ग्लूकोज़ 

Image Credit: Pexels

शुगर और गुड़ दोनों गन्ने के रस से तैयार होते हैं. लेकिन, गुड़ को कम प्रोसेस किया जाता है. वहीं शुगर को ज़्यादा. इसके अलावा शहद फूलों के रस से बनता है. ये भी कम प्रोसेस होता है.

शुगर और गुड़ 

Image Credit: Pexels

शहद में एंटीऑक्सीडेंट, मिनरल्स, विटामिंस और ज़रूरी एंज़ाइम्स होते हैं.

शहद

Image Credit: Pexels

हर चीज़ का एक ग्लाइसेमिक इंडेक्स यानि GI होता है. हर चीज़ का एक GI होता है. अगर GI ज़्यादा हो. तो इसका मतलब उस चीज़ को खाने के बाद खून में शुगर लेवल तेज़ी से बढ़ेगा. 

ग्लाइसेमिक इंडेक्स

Image Credit: Pexels

कोकोनट शुगर का ग्लाइसेमिक इंडेक्स 35 से 54 के बीच होता है. वहीं शहद और गुड़ का ग्लाइसेमिक इंडेक्स 50 से 60 के बीच. यानी इन्हें खाने के बाद शुगर लेवल बढ़ता तो है लेकिन धीरे-धीरे.

कोकोनट शुगर

Image Credit: Pexels

इसके अलावा वाइट शुगर का ग्लाइसेमिक इंडेक्स 65 होता है. यानी सबसे ज़्यादा. इसे खाने के बाद शुगर लेवल तेज़ी से बढ़ेगा.

वाइट शुगर 

Image Credit: Pexels

चीनी का एक विकल्प खजूर भी हो सकता है. इसमें नेचुरल मिठास होती है. लेकिन, इसे भी सीमित मात्रा में खाना चाहिए. क्योंकि इसमें कैलोरी बहुत होती है. 5 खजूर से हमें 117 कैलोरी मिलती हैं.

खजूर

Image Credit: Pexels