Date: June 28, 2023
By Manasi Samadhiya
बारिश में बैग में जरूर रखें ये चीजें
बारिश का मौसम शुरू हो चुका है. जितना सुहाना ये मौसम है कभी कभी उतना ही टफ भी हो सकता है. इसलिए जरूरी है कि बारिश के मौसम में आप कुछ चीजें हमेशा अपने पास रखें.
फेस मिस्ट
बारिश में गीले होने से, कीचड़, धूल या चिपचिपाहट के कारण कभी कभी स्किन फ्रेश नहीं लगती. ऐसे में फेस मिस्ट आपको इंस्टैंट फ्रेशनेस दे सकता है.
बीबी पाउडर
बारिश के मौसम में उमस के चलते चिपचिपा फील हो सकता है. इसके लिए बीबी पाउडर बैग में कैरी करना सबसे अच्छा ऑप्शन है.
वाटरप्रूफ मेकअप
बारिश के मौसम में भीगने से बच पाना थोड़ा मुश्किल है. बैग में वॉटरप्रूफ लिप्सटिक, BB क्रीम और लोशन रखें और बारिश को इंजॉय करें.
वारटरप्रूफ पाउच
बारिश के मौसम में पर्स में एक वाटरप्रूफ बैग जरूर रखें. अचानक बारिश में फंस जाएं तो फोन, कैश और इलेक्ट्रॉनिक सामान इसमें डाला जा सकता है.
कॉम्पैक्ट छाता
एक ऐसा छाता खरीद लीजिए जो फोल्ड होकर काफी छोटा हो जाता है और बैग में आसानी से फिट हो जाता है. ये आपके बहुत काम आएगा.
छोटी माइक्रोफाइबर टॉवल
माइक्रोफाइबर टॉवल्स काफी पानी सोख सकती हैं. इसलिए एक छोटी टॉवल अपने बैग में जरूर रखें.
एक एक्ट्रा शर्ट
कई बार बारिश में कपड़े ज्यादा खराब हो सकते हैं. ऐसे में अपने बैग में एक वॉटरप्रूफ पॉलीबैग में एक एक्सट्रा शर्ट या टॉप कैरी करें.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना