ठंड में भी त्वचा चमकदार रहेगी

31 Oct 2024

Author: Shivangi

ठंड के मौसम में त्वचा रूखी हो जाती है. इसके अलावा त्वचा की चमक भी चली जाती है. इसलिए ठंड में त्वचा का खास ध्यान देने की जरूरत होती है.

रूखी त्वचा 

Image Credit: Pexels 

ठंड में ड्राई स्किन होना काफी आम बात है. इस लिए त्वचा पर नियमित रूप से मॉइस्चराइज़र लगाएं.

मॉइस्चराइज़र

Image Credit: Pexels 

मॉइस्चराइज़र का चुनाव सोच-समझकर करें. अगर ऑइली स्किन है तो जेल-बेस्ड मॉइस्चराइज़र यूज करें.

ऑइली स्किन 

Image Credit: Pexels 

गर्म पानी के बहुत ज्यादा इस्तेमाल से बचें. इससे त्वचा का नैचुरल ऑइल कम हो जाता है. इसलिए नहाने में गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें.

गर्म पानी

Image Credit: Pexels 

ठंड में त्वचा के साथ-साथ हमारे होंठ भी ड्राई हो जाते हैं. इस लिए समय-समय पर लिप बाम का इस्तेमाल करते रहें.

होंठ

Image Credit: Pexels 

सर्दियों में लोग काफी वक्त सूर्य की रोशनी में बिताते हैं. इससे त्वचा को नुकसान हो सकता है. इसलिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना नहीं भूलें.

सनस्क्रीन

Image Credit: Pexels 

ठंड में लोग पानी काफी कम मात्रा में पीते हैं. जिससे बॉडी डिहाइड्रेट हो सकती है. लेकिन ठंडे पानी की जगह गुनगुने पानी ही पिएं.

पानी

Image Credit: Pexels 

सर्दियों में त्वचा को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है. जिसके लिए चेहरे पर हाइड्रेटिंग सीरम, मॉइस्चरा- इजिंग जैल, नैचुरल ऑइल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

सीरम

Image Credit: Pexels