पैरों के पसीने से छुटकारा मिल सकता है  

28 March 2025 

Author: Shivangi

कई लोगों के पैरों से पसीना आने की समस्या काफी होती है. जिससे बार-बार पैर धोना पड़ता है, और पैर फर्श पर स्लिप करते रहते हैं. लेकिन पैरों से आने वाले पसीने की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.  

पसीने  

Image Credit: Pexels

अपने पैरों को एंटीबैक्टीरियल साबुन से कम से कम दो बार साफ करें. पैरों को सूखने के लिए समय जरूर दें.  

एंटीबैक्टीरियल साबुन  

Image Credit: Pexels

अपने पैरों में सूती मोजे का ही इस्तेमाल करें. इससे पैरों से पसीना कम आएगा.  

सूती मोजे  

Image Credit: Pexels

गर्मियों में ऐसे जूते का इस्तेमाल करें, जो थोड़ा खुले हों. इससे पैरों में हवा मिलती रहती है.  

जूते 

Image Credit: Pexels

अपने पैरों को बेकिंग सोडा वाले पानी से साफ करते रहें. यह पैरों में आने वाले पसीने की बदबू को कम करता है.  

बेकिंग सोडा

Image Credit: Pexels

अपने पैरों पर टेल्कम पाउडर का उपयोग भी कर सकते हैं. टेल्कम पाउडर पैरों को फंगल से बचाने में भी मदद करता है.  

टेल्कम पाउडर 

Image Credit: Pexels

पैरों से पसीना आने पर अपने पैरों को नमक वाले पानी में 20 से 25 मिनट रख सकते हैं. यह पैरों के बैक्टीरिया को कम करने में मदद करता है.  

नमक वाला पानी

Image Credit: Pexels

फिटकरी का पानी भी पैरों के पसीने को कम करने में मदद करता है. कुछ मिनटों के लिए अपने पैर को फिटकरी के पानी में छोड़ दें.  

फिटकरी का पानी 

Image Credit: Pexels