फ्रिज का ध्यान रखना जरूरी 

27 March 2025 

Author: Shivangi 

गर्मी के मौसम में लोग फ्रिज का खूब इस्तेमाल करते हैं. वो भी कम टेम्परेचर पर. ऐसा करने पर फ्रिज को देखभाल की जरूरत होती है. नहीं तो कंप्रेसर फट सकता है.

टेम्परेचर

Image Credit: Pexels

फ्रिज के ब्लास्ट होने के कई कारण हैं. फ्रिज का कंप्रेसर ओवरहीट के कारण ब्लास्ट हो सकता है. फैन मोटर खराब होने के कारण या फिर पावर प्लग में खराबी आ सकती है.

ब्लास्ट

Image Credit: Pexels

फ्रिज के लिए आम प्लग का इस्तेमाल करने से बचें. हमेशा पावर प्लग का ही उपयोग करें

पावर प्लग

Image Credit: Pexels

फ्रिज के लिए आम प्लग का इस्तेमाल करने से बचें. हमेशा पावर प्लग का ही उपयोग करें. 

दीवार से दूरी 

Image Credit: Pexels

फ्रिज के टेम्परेचर को कभी भी मैक्सिमम और मिनिमम पर सेट करने से बचना चाहिए.

टेम्परेचर

Image Credit: Pexels

फ्रिज में गंदगी जमा न होने दें. समय-समय पर उसे साफ करते रहें. इसके अलावा फ्रिज के दरवाजे को बार-बार खोलने और बंद करने से बचें. 

गंदगी

Image Credit: Pexels

फ्रिज को उस जगह पर रखें जहां पर कोई खिड़की और वेंटिलेशन हो. इससे फ्रिज की गर्म हवा को निकलने में मदद मिलती है

खिड़की

Image Credit: Pexels

फ्रिज में कई बार लोग काफी सामान भर देते हैं. इससे बचाव करें. इसके अलावा फ्रिज में गर्म चीजें रखने से भी बचना चाहिए. 

सामान

Image Credit: Pexels