12 Dec 2024
Author: Shivangi
सर्दियों में त्वचा को खास देखभाल की जरूरत होती है. साथ ही होठों का भी ख्याल रखना पड़ता है.
Image Credit: Pexels
जिसके लिए हम बाजार से महंगे प्रोडक्ट्स खरीद लेते हैं. ताकि होठों के ड्राई होने से बचें रहें. लेकिन कुछ ऐसे तरीके हैं जिनसे हम घर पर ही लिप बाम तैयार कर सकते हैं.
Image Credit: Pexels
शहद और गुलाबजल को होठों पर लगा सकते हैं. इससे होठों को नमी मिलती है.
Image Credit: Pexels
नारियल तेल से बालों को खूब पोषण मिलता है. साथ ही ये त्वचा और होठों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है.
Image Credit: Pexels
अवोकाडो सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. लेकिन इसका इस्तेमाल अपने होठों पर भी कर सकते हैं. अवोकाडो को मैश करके उसमें शिया बटर मिला दें. इससे लिप बाम तैयार हो जाएगा.
Image Credit: Pexels
नींबू और शहद के मिक्सचर को भी लिप बाम की तरह यूज कर सकते हैं. इसे बनाने के लिए एक डब्बे में शहद और नींबू के रस को मिलाकर रख दें.
Image Credit: Pexels
कोको बटर भी लिप बाम का काम करता है. कोको बटर में बस वेनिला एक्सट्रैक्ट गर्म करके मिला दें. लिप बाम तैयार हो जाएगा.
Image Credit: Pexels
चुकंदर में ग्लिसरीन मिलाकर घर पर ही लिप बाम तैयार कर सकते हैं. इसे बनाने के लिए चुकंदर के रस को लें. फिर उसमें ग्लिसरीन को भी मिलाएं.
Image Credit: Pexels