8 Dec 2024
Author: Shivangi
बालों का टूटना एक काफी आम समस्या हो गई है. घर के फर्श पर हो, कंघी में हो या फिर सोते समय तकिए पर. टूटे बाल हर जगह मिल जाते हैं.
Image Credit: Pexels
सोते समय बाल खूब टूटते हैं. लेकिन कुछ ऐसे तरीके हैं जिससे तकिये पर टूटे बाल नहीं मिलेंगे.
Image Credit: Pexels
सोते समय बालों को खुला न छोड़ें. बालों को बांध लें. खुले बाल रहने पर करवट बदलते वक्त बालों पर असर पड़ता है.
Image Credit: Pexels
कई बार लोग बालों को कसकर बांध लेते हैं. लेकिन बालों को कसकर नहीं बांधें. थोड़ा ढीला ही रहने दें.
Image Credit: Pexels
सोने से पहले बालों को सुलझा कर सोएं. इससे सोते वक्त बाल कम उलझते हैं. बालों को सुलझाने के लिए लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल करें.
Image Credit: Pexels
गीले बालों के साथ सोने से बचें. गीले बाल थोड़े कमजोर होते हैं और टूटने की संभावना ज्यादा होती है.
Image Credit: Pexels
कई बार गंदगी के कारण भी बाल टूटते हैं. इसलिए कुछ समय पर अपने तकिये के कवर को बदलते रहें. इसके अलावा इसे धूप में भी डालते रहें.
Image Credit: Pexels
बालों को कम से कम हफ्ते में एक बार जरूर धोएं. गंदे बाल जड़ों से जल्दी कमजोर होते हैं. साथ ही बाल उलझते भी बहुत हैं.
Image Credit: Pexels