दफ्तर में नींद आने पर उसे ऐसे भगाएं

16 Oct 2024

Author: Shivangi

कई बार काम करते वक्त दफ्तर में नींद जैसा महसूस होने लगता है. इसके पीछे का कारण है काम का बोझ और तनाव. ऑफिस में नींद को दूर भगाने के लिए आप ये तरीके अपना सकते हैं.

तनाव

Image Credit: Pexels

ऑफिस में काम करते वक्त जब भी आलस महसूस हो तो अपनी गर्दन को धीरे-धीरे गोल-गोल घुमाएं. ऐसा करने से टेंशन कम होता है.

नेक रोल  

Image Credit: Pexels

अगर काम करते समय आलस महसूस हो, तो अपने हाथों, उंगलियों और बाहों को स्ट्रेच करें.

फिंगर स्ट्रेच  

Image Credit: Pexels

थकावट महसूस होने पर अपने दोनों हाथों को साइड से स्ट्रेच करें. इसके अलावा, अपने दोनों हाथों को साथ में उठाकर स्ट्रेच करें. फिर धीरे-धीरे हाथों को नीचे करें.

साइड स्ट्रेच  

Image Credit: Pexels

ऑफिस में स्ट्रेस होने पर अपनी आंखों को बंद करके कुछ देर तक गहरी सांस लें. कुछ देर तक अपनी सांस पर ही फोकस करें.

सांस लें  

Image Credit: AI

लगातार काम करने से अच्छा है कि 45 से 60 मिनट का ब्रेक लें, जिसमें आप कुछ देर टहल सकते हैं, या फिर वहां बैठें जहां का माहौल थोड़ा खुला हो.

ब्रेक लें  

Image Credit: Pexels

ऑफिस में नींद जैसा महसूस होने पर ठंडा पानी पी सकते हैं. इससे नींद भागने में मदद मिलती है. 

 पानी  

Image Credit: Pexels

किसी भी काम में ध्यान लगाने से पहले रात में कम से कम 7-8 घंटे की नींद जरूर लें. इसके अलावा, जितना हो सके प्राकृतिक रोशनी लें.

नींद  

Image Credit: Pexels