11 Feb 2025
Author: Shivangi
डॉक्टर अक्सर अनार का जूस पीने की सलाह देते हैं. इससे सेहत को लाभ भी मिलता है. लेकिन कई जगहों पर मिलावटी जूस मिलता है, जिसमें रंग के लिए केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है.
Image Credit: Pexels
मिलावटी जूस पीने से डायरिया, टाइफॉयड, स्किन से जुड़ी दिक्कतें, पेट से जुड़ी बीमारियां और हैजा हो सकता है.
Image Credit: Pexels
असली जूस का रंग थोड़ा नेचुरल होता है, यानी हल्का लाल. वहीं, मिलावटी जूस का रंग थोड़ा गहरा लाल होता है.
Image Credit: Pexels
मिलावटी जूस में फल के अलावा कुछ और चीजों का स्वाद भी आता है. वहीं, असली जूस का स्वाद नेचुरल होता है.
Image Credit: Pexels
ऑरिजनल जूस ज्यादा मीठा नहीं होता है. वहीं, मिलावटी जूस में मिठास ज्यादा होती है.
Image Credit: Pexels
असली जूस में सिर्फ फलों की गंध होती है. वहीं, मिलावटी जूस में एडेड स्मेल होती है.
Image Credit: Pexels
बाजार में जूस पीते समय ध्यान रखें कि जूस ताजे फलों के ही बने हों. फल अगर सूखे और बासी नजर आएं तो उसे बिल्कुल न पिएं.
Image Credit: Pexels
बाजार के जूस से बचाव करें और कोशिश करें जूस घर पर ही तैयार करने की. बाजार में मिलने वाले जूस में मिलावट तो होती ही है, इसके अलावा इसमें हाइजीन की दिक्कत भी होती है.
Image Credit: Pexels