फंगल इन्फेक्शन से ऐसे बचाव करें

4 April 2025

Author: Shivangi

गर्मियों में पसीने के कारण फंगल इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. इससे समस्या से निपटने के लिए खुद का ध्यान ऐसे रख सकते हैं.

फंगल इन्फेक्शन

Image Credit: Pexels

रोज नहाएं. खासकर पसीना आने के बाद. नहाने के बाद शरीर को अच्छे से सूखने दें.

साफ

Image Credit: Pexels

गर्मियों के मौसम में सूती और पतले कपड़े ही पहनने चाहिए. ये पसीने को अच्छे से सोख लेते हैं. सिंथेटिक कपड़े इस मामले में अच्छे नहीं होते हैं.

सूती कपड़े

Image Credit: Pexels

बारिश या पसीने से भीगे कपड़ों को तुरंत से तुरंत बदलें. इससे इन्फेक्शन का खतरा बढ़ सकता है.

गीले कपड़े

Image Credit: Pexels

अगर पसीना ज्यादा आता है, तो जांघों के बीच, पैरों की उंगलियों और गर्दन पर एंटीफंगल पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं

पाउडर

Image Credit: Pexels

अपनी कोई भी चीज जैसे कपड़े, कंघी, साबुन, जूते-चप्पल या तौलिया किसी से साझा करने से बचें.

निजी चीजें 

Image Credit: Pexels

जगहों जिम, लॉकर रूम या स्विमिंग पूल जैसी जगहों पर नंगे पैर चलने से बचें.

भीगी

Image Credit: Pexels

संतुलित और पौष्टिक आहार जरूर लें. नींद अच्छी लें. खूब पानी पिएं, इससे हाइड्रेटेड रहेंगे.

इम्यूनिटी

Image Credit: Pexels