ठंड में होंठ नहीं होंगे रूखे

5 Nov 2024

Author: Shivangi

ठंड के मौसम में होंठ अक्सर ड्राइ हो जाते हैं, लेकिन कुछ उपाय हैं जिससे होंठ रूखे होने से बचे रहेंगे.

ड्राइ लिप्स  

Image Credit: Pexels

होंठ को मॉइस्चराइज़ रखें. इसके लिए होंठ पर लिप बाम का इस्तेमाल करें.  

लिप बाम 

Image Credit: Pexels

शरीर में पानी की कमी न होने दें. इससे होंठ की नमी कम नहीं होगी.

पानी  

Image Credit: Pexels

किसी भी खट्टे पदार्थ को खाने से बचें. इससे होंठ ड्राइ हो सकते हैं.  

खट्टी चीजें

Image Credit: Pexels

होंठ ड्राइ होने पर उस पर बादाम या नारियल का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे होंठ की नमी बनी रहती है.  

बादाम का तेल

Image Credit: Pexels

शहद में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं. फटे होंठ पर शहद का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.  

शहद

Image Credit: Pexels

होंठ फटने पर उस पर एलोवेरा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.  

एलोवेरा जेल

Image Credit: Pexels

घरेलू उपाय के बाद भी अगर होंठ ठीक नहीं हो रहे हो. होंठ से खून या छाले निकल रहे हों, तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

डॉक्टर

Image Credit: Pexels