5 Sept 2024
Author: Shivangi
बरसात के मौसम में हर तरफ नमी होती है. हमारे कपड़ों से लेकर हमारे बिस्तर तक.
Image Credit: Pexels
जिसमें बैक्टीरिया पनप सकते हैं, जिससे हमें इन्फेक्शन और बीमारियां हो सकती हैं.
Image Credit: Freepik
खाज एक Sarcoptes Scabiei नाम के पैरासाइट की वजह से होती है. इस इन्फेक्शन में सबसे पहले खुजली होती है, उसके बाद लाल रंग के चकत्ते और फिर घाव हो जाते हैं.
Image Credit: Freepik
ये एक कीड़े के जरिए फैलता है, जिसे हम खुली आँखों से नहीं देख सकते हैं. कीड़े हमारे शरीर पर अंडे देते हैं, और इन्हीं अंडों की वजह से खुजली होने लगती है.
Image Credit: Freepik
खाज होने पर रात के समय खुजली ज्यादा होती है, खासकर उंगलियों, पेट और प्राइवेट एरिया में. और कुछ दिनों में ये पूरे शरीर में भी फैल सकता है.
Image Credit: Pexels
खाज के लक्षण महसूस होने पर तुरंत डर्मेटोलॉजिस्ट को दिखाएं. इस बात का ध्यान रखें कि यह परिवार के लोगों में ना फैले.
Image Credit: Meta AI
खाज से बचने के लिए अपने गद्दों और चादरों को धूप में डालें. अपने आस-पास के एरिया को साफ रखें. घर में भी धूप आने दें.
Image Credit: Pexels
अपनी स्किन का भी ध्यान रखें. अपने शरीर को साफ रखें, जिसके लिए रोज नहाएं.
Image Credit: Pexels