सफ़र में 'Suffer' से बचने का उपाय

5 Nov 2024

Author: Shivangi

अक्सर लोगों को लंबे सफर के दौरान जी मिचलाने की समस्या होती है. खासकर बस में बैठे-बैठे या गाड़ी में पीछे बैठे हुए.  

जी मिचलाना 

Image Credit: Pexels

ऐसे में लोग कई तरह की सलाह देते हैं. जैसे खिड़की के बाहर मत देखो, तो कुछ लोगों का कहना है सफर करने से पहले खाना मत खाओ.  

खाना

Image Credit: Pexels

इसके अलावा कुछ लोग दवा खाने की सलाह देते हैं. लेकिन अगर हमारे पास दवा न हो, तो हमें क्या करना चाहिए?  

दवा

Image Credit: Pexels

डॉक्टर के मुताबिक, जी मचलाने या उल्टी आने पर ORS पिया जा सकता है, जो पेट के एसिड को न्यूट्रलाइज करता है.  

ORS

Image Credit: Pexels

इसके अलावा ड्राइ बिस्किट या कुछ सादा खाकर, जैसे टोस्ट या सफेद चावल, से भी पेट का एसिड न्यूट्रलाइज हो जाता है और उल्टी से आराम मिल जाता है.  

ड्राइ बिस्किट

Image Credit: Pexels

मिंट टी, नींबू पानी, और सादा पानी पीने से भी राहत मिल सकती है. ये सभी हमारे पेट के एसिड को न्यूट्रलाइज करके उसे शांत करते हैं और जी मिचलाना बंद हो जाता है.  

नींबू पानी

Image Credit: Pexels

सफर के दौरान उल्टी से बचने के लिए हर थोड़ी देर में पानी पीते रहें.

पानी

Image Credit: Pexels

सफर से पहले तली -भुनी चीजें खाने से बचें. कुछ भी सादा या हल्का खा सकते हैं. इसके अलावा संतरे जैसे फल का सेवन कर सकते हैं.  

संतरे

Image Credit: Pexels