फूड पॉइजनिंग जानलेवा हो सकता है  

30 March 2025 

Author: Shivangi 

बच्चे बिना कुछ सोचे-समझे कुछ भी बाहर का खाने के लिए तैयार रहते हैं. लेकिन गर्मी के मौसम में बाहर का कुछ भी खाने से फूड पॉइजनिंग हो सकती है.  

फूड पॉइजनिंग 

Image Credit: Pexel

फूड पॉइजनिंग होने से मतली, उल्टी, डायरिया, पेट में दर्द, सिरदर्द और कमजोरी महसूस होती है.  

कमजोरी 

Image Credit: Pexel

फूड पॉइजनिंग से बचने के लिए हमेशा ताजा खाना ही खाएं. बासी खाने से बचें, चाहे वह फ्रिज में ही क्यों ना रखा हो.  

फ्रेश खाना 

Image Credit: Pexel

फलों और सब्जियों को खाने से पहले 2 से 3 बार धोएं. चाहें तो उन्हें कुछ मिनटों के लिए पानी में भी छोड़ सकते हैं.  

सब्जियां  

Image Credit: Pexel

फिल्टर किया हुआ पानी पीने की ही कोशिश करें. इसके अलावा, पानी को उबालकर भी पी सकते हैं.  

पानी 

Image Credit: Pexel

बाहर का खाना खाने से बचें. अगर बाहर का खाते भी हैं, तो होटल का चुनाव ठीक से करें.  

चुनाव

Image Credit: Pexel

ज्यादा तेल-मसाले वाली चीजों को खाने से बचें. खाने के लिए ज्यादा से ज्यादा फल और सलाद जैसी चीजों का चुनाव करें.  

फल और सलाद

Image Credit: Pexel

उन लोगों के संपर्क में आने से बचें, जो संक्रमित हैं. इसके अलावा, अपनी इम्यूनिटी का खास ख्याल रखें.  

संक्रमित 

Image Credit: Pexel