Date: September 23, 2023
By Manisha Sharma
ड्राय हेयर को ऐसे मॉइस्चराइज़ रखें
किसी की स्कैलप ऑयली होती है तो किसी की ड्राय. ऑयली स्कैलप में बाल अपने आप मॉइस्चराइज़ हो जाते हैं.
लेकिन ड्राय स्कैलप में ऑयल नहीं आने की वजह से बालों को हाइड्रेट करने की जरूरत पड़ती है.
नैचुरल प्लांट्स ऑयल
नैचुरल प्लांट्स ऑयल मतलब ऑलिव ऑयल, नारियल, जोजोबा ऑयल, कैस्टर ऑयल और एवोकाडो ऑयल आपकी ड्राय स्कैलप को मॉइस्चराइज़ रखने के लिए फायदेमंद हैं.
प्री-कंडीशनिंग
बालों को धोने से पहले प्री-कंडीशनिंग करना बहुत जरूरी है. इससे बालों में नमी रहती है.
मॉइस्चराइजिंग शैंपू और कंडीशनर
ऐसे कई शैंपू और कंडीशनर आते हैं तो ड्राय स्कैलप के लिए ही होते हैं. ऐसे शैंपू आपके बालों में मॉइस्चराइज़ करने में मदद करते हैं.
हेयर सीरम
हेयर सीरम आपके बालों को धूप और धूल से बचाती है. सीरम को बाल धोने और कंडीशनर के बाद लगाया जाता है.
ओवरनाइट डीप कंडीशनिंग
बालों मे रातभर हाइड्रेटिंग ऑयल लगाकर छोड़ देना चाहिए. इससे बाल स्वस्थ रहते हैं.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना