बादाम का तेल कैसे बनाएं

6 Sept 2024 

Author: Shivangi 

बादाम का तेल त्वचा, बाल और सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. जिसे अक्सर लोग बाजार से खरीद कर लाते हैं. लेकिन इसे घर पर भी आसानी से बना सकते हैं.

बादाम तेल

Image Credit: Pexels

बादाम के तेल से हमारी त्वचा मुलायम होती है. हमारे बाल चमकदार होते हैं. इसके अलावा, ये डार्क सर्कल को कम करने में भी मदद करता है.

त्वचा

Image Credit: Pexels

बादाम के तेल को बनाने के लिए पहले बादाम को अच्छे से भून लें. भुने हुए बादाम से तेल निकालने में ज्यादा मेहनत नहीं होती है.

कैसे बनाएं 

Image Credit: Pexels

बादाम को भुनने के बाद उसे मिक्सर में तब तक पीसें जब तक वो पाउडर ना बन जाए.

मिक्सर 

Image Credit: Pexels

बादाम का पाउडर तैयार होने के बाद उसमें ऑलिव ऑयल मिला लें. ऑलिव ऑयल मिलने से तेल गाढ़ा होता है.

ऑलिव ऑयल

Image Credit: Pexels

पाउडर और ऑलिव ऑयल के मिश्रण को कुछ दिनों तक स्टोर करके रखें.

स्टोर 

Image Credit: Pexels

कुछ दिनों तक रखने के बाद तेल में से बादाम के पाउडर को छान कर अलग कर दें. इतना करते ही बादाम का तेल तैयार हो जाएगा.

तेल

Image Credit: Pexels

बादाम का तेल बनाने के लिए हमेशा अच्छे बादाम का इस्तेमाल करें. ऑलिव ऑयल की जगह नारियल के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

बादाम

Image Credit: Pexels