ऐसे बढ़ाएं अपने
शरीर का मेटाबॉलिज्म

Publish Date: 16-04-2023

By Manasi Samadhiya

पर्याप्त पानी पीएं

कम पानी पीने से आपका मेटाबॉलिज्म स्लो होता है और बॉडी डीहाइड्रेटेड होती है. इससे वजन बढ़ता हैं. इसलिए खूब सारा पानी पीएं.

प्रोटीन युक्त डाइट

दाल, अंडे, फिश और बीन्स प्रोटीन से भरपूर होते हैं. ये शरीर का मेटाबॉलिज्म बढ़ाने में मदद करते हैं.

वर्कआउट

बॉडी को एक्टिव रखें रेगुलर वॉक और एक्सरसाइज करें. ये सबसे जल्दी असर करता है. रोज मिनिमम 45 मिनट खुद को हाइपर एक्टिव रखें.

नींद पूरी लें

कम सोने या स्लीप रूटीन ना होने से शरीर का पूरा रूटीन खराब होता है. इसलिए हर रोज कम से कम 7 घंटे की नींद लें.

फाइबर युक्त चीजें खाएं

सेब, संतरा, तरबूज जैसे फलों में खूब सारा फाइबर होता है. इससे बॉवेल मूवमेंट ठीक रहता है और मेटाबॉलिक एक्टिविटी तेज होती है. 

स्पाइसी खाना

तीखा खाने से शरीर का तापमान बढ़ता है और ये मेटाबॉलिज्म बूस्ट करने में मदद करता है. 

ग्रीन टी

ग्रीन टी में कैटेचिन होता है जो फैट बर्न करने में मदद करता है. दिन में दो बार ग्रीन टी पीने से आपका मेटाबॉलिज्म अच्छा रहेगा.

अदरक का पानी

अदरक की तासीर गर्म होती है. इसका पानी आपका गला भी ठीक रखेगा और आपके बॉडी को गर्म रखकर मेटाबॉलिज्म को एक्टिव रखेगा.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more