पसीने की बदबू से परेशान होने की जरूरत नहीं

12 April 2025

Author: Shivangi 

गर्मी में पसीने की बदबू काफी आम बात है. लेकिन कुछ तरीकों से इसे कम किया जा सकता है.

गर्मी 

Image Credit: Pexels

पसीने की बदबू को कम करने के लिए रोजाना नहाएं. कसरत कर रहे या बाहर से खेलकर आ रहे हैं तब भी नहाएं.

स्नान

Image Credit: Pexels

नहाने से पसीने से हुए बैक्टीरिया को कम करने में मदद मिलती है. इसके अलावा ये बदबू को कम करने में भी मदद करता है.

बैक्टीरिया 

Image Credit: Pexels

नहाने के बाद तुरंत कपड़े नहीं पहनें पहले अपने शरीर को अच्छे से पोंछ लें या फिर सुखा लें तभी कपड़े पहनें.

सूखा लें  

Image Credit: Pexels

गर्मियों में नहाने के लिए एंटीबैक्टीरियल साबुन का इस्तेमाल करें. इससे शरीर के बैक्टीरिया कम होते हैं.

एंटीबैक्टीरियल साबुन  

Image Credit: Pexels

रोजाना कपड़े बदलें और साफ कपड़े पहनें. साफ कपड़े पहनने से बैक्टीरिया नहीं पनपते हैं.

साफ कपड़े  

Image Credit: Pexels

गर्मियों में पतले सूती कपड़ों का चुनाव करें. इन कपड़ों से हवा आसानी से पास हो जाती है. जिससे पसीना कम आता है.

सूती

Image Credit: Pexels

पानी खूब पिएं, हाइड्रेटेड रहने से शरीर का तापमान नियंत्रण में रहता है. जिससे पसीने की गंध ज्यादा नहीं होती.

हाइड्रेटेड रहें 

Image Credit: Pexels