झट से मिलेगी गैस से राहत

17 March 2025 

Author: Shivangi

आजकल गैस की समस्या काफी आम हो गई है. जिससे राहत पाने के लिए लोग दवाई का सेवन करते हैं. जिससे सेहत से जुड़ी कई और समस्याएं भी हो सकती हैं.

गैस

Image Credit: Pexels

कुछ ऐसी होम रेमिडीज हैं जिससे कुछ मिनट में ही गैस से राहत मिल जाती है.

होम रेमिडीज

Image Credit: Pexels

अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं. जो गैस से राहत दिलाने में मददगार होते हैं. गैस की समस्या होने पर अदरक का टुकड़ा खा सकते हैं.

अदरक

Image Credit: Pexels

ऐसा माना जाता है कि सौंफ पाचन को दुरुस्त करने में हमारी मदद करता है. इसके अलावा गैस को कम करने में भी रामबाण होता है.

सौंफ

Image Credit: Pexels

जीरे का पानी गैस को तुरंत कम करने में मदद करता है. जीरे को चाय और भोजन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

जीरा

Image Credit: Pexels

अजवाइन को हल्के गुनगुने पानी में मिलाकर पीने से गैस से तुरंत राहत मिलने में मदद मिलती है.

अजवाइन

Image Credit: Pexels

गैस की समस्या से तुरंत राहत पाने के लिए पुदीने के पत्तों का सेवन भी कर सकते हैं.

पुदीना

Image Credit: Pexels

कई बार गैस की समस्या शरीर में पानी की कमी से भी होती है. इसलिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहना चाहिए.

पानी

Image Credit: Pexels