स्वस्थ पेट के लिए क्या खाएं और क्या नहीं

02 Nov 2024

Author: Shivangi

आपने किडनी स्टोन्स के बारे में कई बार सुना होगा. लेकिन क्या आप गॉलस्टोन्स के बारे में जानते हैं?  ये हमारे गॉल ब्लैडर यानी पित्ताशय में होते हैं. 

किडनी स्टोन्स

Image Credit: Pexels 

हमारा गॉल ब्लैडर, पेट के ऊपरी हिस्से में दाएं तरफ होता है. ठीक लिवर के नीचे. इसमें बाइल भरा होता है. बाइल एक तरह का फ्लूइड है, जो लिवर में बनता है और गॉल ब्लैडर में जमा होता है. बाइल में पानी, सॉल्ट, बिलीरुबिन और कई दूसरी चीज़ें होती हैं.

गॉल ब्लैडर

Image Credit: Pexels

डॉक्टर के मुताबिक फास्ट फूड और प्रोसेस्ड फूड खाने से गॉलस्टोन्स का खतरा बढ़ता है. दरअसल इसमें अनहेल्दी फैट होता है.

फास्ट फूड

Image Credit: Pexels

जिसे पचाना मुश्किल होता है. इससे हमारे गॉल ब्लैडर पर दबाव पड़ता है. इसलिए, हमें हाई फैट और फ्राइड चीज़ें खाने से बचना चाहिए.

हाई फैट

Image Credit: Pexels

साथ ही, जिन चीज़ों में बहुत ज़्यादा शुगर हो, उन्हें भी ज़्यादा खाने से बचें. जैसे केक, कुकीज़, सोडा, मीठी चाय और एनर्जी ड्रिंक्स. जिससे गॉल ब्लैडर में स्टोन बनने का रिस्क रहता है.

एनर्जी ड्रिंक्स

Image Credit: Pexels

हमें रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट्स से दूरी बनानी चाहिए. जैसे वाइट ब्रेड, पास्ता और पेस्ट्रीज़. इनमें फाइबर और ज़रूरी न्यूट्रिएंट्स नहीं होते. उस पर ये ब्लड शुगर को बढ़ाते हैं. इससे गॉलस्टोन्स होने का चांस भी बढ़ जाता है.

कार्बोहाइड्रेट्स

Image Credit: Pexels

हमें फुल-फैट डेयरी प्रोडक्ट्स के बजाय लो-फैट डेयरी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने चाहिए. शराब पीने से बचें. साथ ही, हेल्दी फैट्स खाएं. 

डेयरी प्रोडक्ट्स 

Image Credit: Pexels

हेल्दी फैट्स मछली, एवोकाडो, नट्स, सनफ्लावर ऑयल, सोयाबीन ऑयल और ऑलिव ऑयल में पाया जाता है. वहीं, प्रोटीन के लिए बीन्स, नट्स, दालें और सोया खा सकते हैं.

प्रोटीन

Image Credit: Pexels