क्या होती है इमोशनल इटिंग? बीमारी तो नहीं 

25 April 2025 

Author: Shivangi

कई लोग जब भी किसी स्ट्रेस या परेशानी से गुजर रहे होते हैं. वो कुछ खाना पसंद करते हैं. ऐसा करने से उन्हें खुशी मिलती है.  

स्ट्रेस

Image Credit: Pexels

इमोशनल ईटिंग के शिकार हुए लोग कुछ हेल्दी नहीं बल्कि जंक और फास्ट फूड ही खाना पसंद करते हैं.

फास्ट फूड 

Image Credit: Pexels

हमेशा अगर आप भूख से ज्यादा खाना खाते हैं तो ये इमोशनल ईटिंग का संकेत हो सकता है.  

भूख

Image Credit: Pexels

फास्ट और जंक फूड के अधिक सेवन से फैटी लिवर और वजन बढ़ने की समस्या भी हो सकती है.  

फास्ट और जंक फूड

Image Credit: Pexels

आम खाना खाने में रुचि नहीं होना. ज्यादातर मीठा, चटपटा खाने की इच्छा होना.  

मीठा

Image Credit: Pexels

इमोशनल ईटिंग से जूझ रहे लोग खाने के बाद हमेशा गिल्टी महसूस करते हैं. 

गिल्टी 

Image Credit: Pexels

इमोशनल ईटिंग करने वाले लोग खाने को हमेशा रिवॉर्ड की तरह देखते हैं.  

रिवॉर्ड 

Image Credit: Pexels

इमोशनल ईटिंग से छुटकारा पाने के लिए डॉक्टर से भी मदद ले सकते हैं.

डॉक्टर 

Image Credit: Pexels