ठंड में डैंड्रफ बड़ी समस्या है 

18 Nov 2024

Author: Shivangi

ठंड आते ही त्वचा और बाल रूखे हो जाते हैं और सिर पर खूब सारा डैंड्रफ. जिससे छुटकारा पाना आसान नहीं है. लेकिन कुछ उपाय हैं जो डैंड्रफ को कम करने में हमारी मदद करते हैं.

रूखे बाल

Image Credit: Pexelsl

डैंड्रफ कम करने के लिए नारियल का तेल लगा सकते हैं, लेकिन उसमें नींबू की कुछ बूंदें मिलाकर. इसे लगाने के बाद बालों को शैंपू से धो लें.

नारियल तेल

Image Credit: Pexelsl

नारियल तेल के अलावा आर्गन ऑयल से भी डैंड्रफ को कम करने में मदद मिलती है. साथ ही आर्गन ऑयल स्कैल्प पर होने वाली खुजली से भी राहत दिलाता है.

आर्गन ऑयल

Image Credit: Pexelsl

नींबू के रस से भी स्कैल्प पर होने वाले डैंड्रफ को कम करने में मदद मिलती है.

नींबू

Image Credit: Pexelsl

डैंड्रफ को कम करने के लिए खानपान पर भी खास ध्यान देना चाहिए. कोशिश करनी चाहिए कि हेल्दी चीजों का ही सेवन करें.

खानपान

Image Credit: Pexelsl

डैंड्रफ को कम करने के लिए ओमेगा 3 युक्त चीजों का सेवन करना चाहिए. जैसे फिश, चिया सीड्स, अखरोट इत्यादि.

ओमेगा 3

Image Credit: Pexelsl

फास्ट फूड और जंक फूड से खास परहेज करना चाहिए. अधिक चीनी के सेवन से भी बचना चाहिए. इससे डैंड्रफ के बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है.

फास्ट फूड

Image Credit: Pexelsl

बालों को साफ रखें. समय-समय पर शैंपू करते रहें, जिसके लिए एंटी-डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसके अलावा बालों को गर्म पानी से धोने से बचें.

एंटी-डैंड्रफ

Image Credit: Pexelsl