सर्दी खांसी से बचने के उपाय

05 Nov 2024

Author: Poline

दिन में कई बार साबुन और पानी से हाथ धोते रहें. अगर आप पानी से हाथ नहीं धो सकते हैं तो हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करें.

हाथ धोएं  

Image Credit: Pexels

ठंडी में सर्दी खांसी होना आम बात है ऐसे में सर्दी के वायरस आपकी आंखों, नाक और मुंह को छुने से फैल सकता है. इसलिए आमतौर पर चेहरे को छुने से बचें.

चेहरा छूने से बचें

Image Credit: Pexels

ठंडी में नाक और मुंह को जितना हो सके ढंक कर रखें. साथ ही छींक आने पर टिश्यू या अपनी कोहनी का इस्तेमाल करें. 

नाक और मुंह को ढंकें

Image Credit: Pexels

ठंड में स्वस्थ्य रहने के लिए डाइट अच्छे से लें और रोजना व्यायाम करें. ये आपके शरीर को कीटाणुओं से लड़ने में मदद करता है.

अच्छी एक्सर्साइज़ करें

Image Credit: Pexels

सर्दी-जुकाम में ज्यादा से ज्यादा आराम करना जरूरी है.आप जितना आराम करेंगे ,उतने ही जल्दी सर्दी खासी से राहत मिलेगी.

गर्भावस्था

Image Credit: Pexels

सर्दी की वजह से नाक बंद होने के कारण सांस लेने में तकलीफ होती है. ऐसे में गर्म पानी से भांप लें. गर्म कपड़े से सिर की सिकाई करें. 

गर्म सिकाई करें 

Image Credit: Pexels

ठंडी चीजें सर्दी-खांसी की समस्या को ट्रिगर कर सकती हैं. खांसी से पीड़ित लोगों को पूरी तरह से ठीक होने तक इनसे बचने की सलाह दी जाती है. दरअसल, ठंडे पेय और खाद्य पदार्थ श्वसन के बाहर सूखेपन का कारण बनते हैं.

ठंडी चीजें न खाएं

Image Credit: Pexels

लहसुन में कई एंटी ऑक्सीडेंट्स और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं. लहसुन में इम्यून सिस्टम को मजबूत करने वाले गुण भी होते हैं. खांसी के लिए लहसुन एक बेहतर घरेलू उपाय माना जाता है.

कच्चा लहसुन

Image Credit: Pexels