शॉर्ट टेम्पर्ड शख्स ऐसे होगा शांत

20 Feb 2025

Author: Ritika

हमारे आसपास अक्सर एक ऐसा व्यक्ति मौजूद होता है जिसे बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता है. ऐसे  व्यक्ति काफी शॉर्ट टेम्पर्ड होते हैं. इन्हें शांत रखने के कुछ तरीके जानते हैं.

शॉर्ट टेम्पर्ड

Image Credit: Pexels

अगर सामने वाला व्यक्ति गुस्से में है, तो आप भी ऊंची आवाज में बात करने से बचें. धीरे-धीरे बात करने की कोशिश करें. इससे गुस्साए व्यक्ति को शांत रहने में मदद मिलेगी.

धीरे-धीरे बात करना

Image Credit: Pexels

अगर कोई व्यक्ति गुस्से में है तो कोशिश करें कि उन्हें कुछ देर अकेला छोड़ दें. स्पेस मिलने से उन्हें शांत रहने में मदद मिल सकती है.

स्पेस दें

Image Credit: Pexels

सामने वाले व्यक्ति को समझने की कोशिश करें. उसे बताएं कि आप उनकी भावनाओं को समझते हैं.

समझने की कोशिश

Image Credit: Pexels

शॉर्ट टेम्पर्ड लोगों को उनके ट्रिगर प्वाइंट की पहचान करने में मदद करें. इससे वो समझ पाएंगे कि उन्हें कौनसी बातें जल्दी गुस्सा दिलाती है.

मदद करना

Image Credit: Pexels

सामने वाला व्यक्ति अक्सर गुस्से में बहुत कुछ कह जाता है. उनकी बातों को इग्नोर करने की कोशिश करें और दिल पर न लगाएं.

इग्नोर करना

Image Credit: Pexels

अगर गुस्से वाला शख्स शांत नहीं हो रहा है तो उससे किसी और टॉपिक पर बात करें. या कुछ काम दें. ताकि उनका ध्यान भटक सकें.

ध्यान भटकाना

Image Credit: Pexels

शॉर्ट टेम्पर्ड लोगों को शांत रहने में समय लग सकता है. इसलिए थोड़ा धैर्य रखें.

धैर्य रखना

Image Credit: Pexels