22 Jan 2025
Author: Shivangi
इंडियन फैमिली में कोई भी फेस्टिवल हो, पूड़ी बनना तो तय है. जिसे कुछ लोग तो आराम से खा लेते हैं. लेकिन कुछ लोग पूड़ी खाने से कतराते हैं. कारण कि कहीं वजन न बढ़ जाए.
Image Credit: Meta AI
लेकिन पूड़ी बनाने की कुछ ऐसी रेसिपीज हैं, जिन्हें फॉलो करके हेल्दी पूड़ी बनाई जा सकती है.
Image Credit: Meta AI
पूड़ी बनाने के लिए गेहूं के आटे के अलावा जौ, बाजरा, रागी के आटे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इन सभी आटे को मिलाकर पूड़ी बनाने से फैट ज्यादा नहीं होता है.
Image Credit: Meta AI
पूड़ी बनाते समय उसमें हरी सब्जियां जैसे पालक, मेथी, गोभी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. ये पत्तेदार सब्जियां पूड़ी में पोषण को बढ़ा देती हैं.
Image Credit: Meta AI
आजकल ऑइल-फ्री पूड़ी की रेसिपी भी काफी चर्चे में है. इस पूड़ी को बनाने के लिए तेल का इस्तेमाल न के बराबर होता है.
Image Credit: Meta AI
ऑइल-फ्री पूड़ी बनाने के लिए आटे को थोड़ी देर गूंथकर थोड़ी देर छोड़ दें. इसके बाद पानी को गर्म होने चढ़ा दें. जिसे खूब उबलने दें.
Image Credit: Meta AI
पूड़ी को बेलते समय चकले और बेलन पर थोड़ा सा तेल लगा दें. और पूड़ी को पतले आकार में बेलें.
Image Credit: Meta AI
पूड़ी बेलने के बाद उसे कढ़ाई में तलें. पानी में थोड़ी देर तलने के बाद उसे एयर फ्रायर में कुछ देर छोड़ दें.
Image Credit: Meta AI