25 April 2025
Author: Shivangi
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से दिल की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है. लेकिन खान-पान का खास ख्याल रखने से कोलेस्ट्रॉल को काबू में किया जा सकता है.
Image Credit: Pexles
कोलेस्ट्रॉल गाढ़ा और चिपचिपा पदार्थ होता है. जो लिवर के द्वारा प्राकृतिक तरीके से बनता है. ये हमारे शरीर में विटामिन D बनाने में मदद करता है.
Image Credit: Pexles
कोलेस्ट्रॉल दो तरह के होते हैं, LDL कोलेस्ट्रॉल और HDL कोलेस्ट्रॉल. LDL का फुल फॉर्म लो डेंसिटी लिपोप्रोटीन है. जिसे खराब कोलेस्ट्रॉल कहा जाता है.
Image Credit: Pexles
HDL को हाई डेंसिटी लिपोप्रोटीन कहते हैं. जिसे हेल्दी कोलेस्ट्रॉल माना जाता है. HDL कोलेस्ट्रॉल हमारे ब्लड वेसल्स से LDL कोलेस्ट्रॉल को क्लीन करने में मदद करता है.
Image Credit: Pexles
बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए फाइबर युक्त चीजों का सेवन करना चाहिए. इसके अलावा इससे दिल की बीमारी का खतरा भी कम होता है.
Image Credit: Pexles
अपने डेली मील में हमें कम से कम तीन वक्त उन चीजों को खाना चाहिए, जिसमें हम साबुत अनाज को शामिल कर सकें. जिसके लिए हम ओट्स, दलिया जैसी चीजों को खा सकते हैं.
Image Credit: Pexles
ड्राई फ्रूट्स जैसे नट्स, अखरोट, बादाम, काजू इत्यादि खाने से कोलेस्ट्रॉल लेवल कम करने में मदद मिलती है.
Image Credit: Pexles
हरी सब्जियां खाने से बॉडी में बैड कोलेस्ट्रॉल कम होता है. जो दिल की सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है.
Image Credit: Pexles