ठंड में नहीं होंगे बीमार

5 Nov 2024

Author: Shivangi

मौसम अब बदल रहा है. रात में हल्की-हल्की ठंड लगने लगी है. मतलब खांसी-जुकाम, गला ख़राब, बुखार का समय आ गया है. 

ठंड का मौसम 

Image Credit: Pexels

इसलिए इस वक़्त बहुत ज़रूरी है कि आपकी इम्यूनिटी मज़बूत रहे. ताकि आप बीमारियों और इन्फेक्शंस से बचकर रहें.  

इन्फेक्शंस

Image Credit: Pexels

डॉक्टर के अनुसार इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए विटामिन सी से भरपूर चीज़ें खानी चाहिए. विटामिन सी शरीर में वाइट ब्लड सेल्स का प्रोडक्शन बढ़ा देता है. 

इम्यूनिटी 

Image Credit: Pexels

वाइट ब्लड सेल्स हमारे शरीर के सैनिक हैं. जब भी कोई वायरस या बैक्टीरिया शरीर पर हमला करता है, ये वाइट ब्लड सेल्स हमें बचाने के लिए तुरंत एक्टिव हो जाते हैं.

वाइट ब्लड सेल्स

Image Credit: Pexels

विटामिन सी के लिए ताज़े फल और सब्ज़ियां खानी चाहिए. खासकर खट्टे फल. जैसे संतरा. आंवला और चकोतरा. आप बेरीज़, केले, टमाटर, मिर्च, हरी मटर, ब्रॉकली, गोभी, शिमला मिर्च और पालक भी खा सकते हैं. 

केले

Image Credit: Pexels

सर्दियों में आने वाली हरी पत्तेदार सब्ज़ियां भी बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ाती हैं. जैसे मेथी और बथुआ.

हरी सब्ज़ियां

Image Credit: Pexels

इम्यूनिटी बढ़ाने में अदरक भी मददगार है. अदरक में जिंजरोल्स और शोगोल्स जैसे कंपाउंड होते हैं. जो शरीर की अंदरूनी सूजन कम करते हैं. इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं. जो हमारे सेल्स को नुकसान से बचाते हैं. 

अदरक 

Image Credit: Pexels

इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए बादाम भी खाया जा सकता है. इसमें विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो इम्यून सिस्टम को मज़बूत बनाते हैं. 

बादाम 

Image Credit: Pexels