12 Dec 2024
Author: Shivangi
सर्दियों में पैरों को खास देखभाल की जरूरत होती है. अगर ध्यान नहीं दिया जाए तो पैरों में इन्फेक्शन हो जाता है, जिसके कारण पैरों में और समस्याएं हो सकती हैं.
Image Credit: Pexels
पैरों में इन्फेक्शन होने पर तलवों में खुजली, दर्द और सूजन की दिक्कत हो जाती है, जो फंगस के कारण होती है.
Image Credit: Pexels
पैरों को इन्फेक्शन से बचाने के लिए पैरों को साफ रखें. ज्यादा गीला न होने दें.
Image Credit: Pexels
कोशिश करें कि जूते आरामदायक और साफ हों.
Image Credit: Pexels
मोजा जरूर पहनें. कोशिश करें कि मोजा ऊनी या कॉटन का ही हो.
Image Credit: Pexels
मोजे अगर थोड़े भी गीले हों तो उन्हें पहनने से बचें.
Image Credit: Pexels
पैरों पर कोल्डक्रीम जरूर लगाएं, खासकर जूते और मोजे पहनने से पहले.
Image Credit: Pexels
नाखून को साफ करते रहें. गंदे नाखून फंगस का कारण बन सकते हैं. इसके अलावा, धूल-मिट्टी में खुले पैर न जाएं.
Image Credit: Pexels