आंखों की देखभाल ऐसे करें

17 March 2023

Author:  Shivangi

आंख हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण हिस्सों में से एक है, जिसकी देखभाल करना काफी जरूरी है. खासकर एक स्टूडेंट को. आंखों का ध्यान नहीं देने से इसकी रोशनी तो कमजोर होती ही है, साथ ही मोतियाबिंद जैसी बीमारी भी हो सकती है.

देखभाल

Image Credit: Pexels

समय-समय पर अपनी आंखों का चेकअप करवाते रहना चाहिए. ऐसा करने से आंखों की देखभाल करने में मदद मिलती है.

चेकअप

Image Credit: Pexels

आंखों की रोशनी बरकरार रखने के लिए खानपान का भी खास ख्याल रखना चाहिए. अपनी डाइट में विटामिन A, C और विटामिन E युक्त चीजों को शामिल करना चाहिए.

विटामिन

Image Credit: Pexels

पढ़ाई उस जगह पर करें जहां अच्छी रोशनी आती हो. तेज रोशनी या कम रोशनी वाली जगह पर पढ़ाई करने से बचें.

रोशनी

Image Credit: Pexels

मोबाइल, कंप्यूटर और टीवी नजदीक से देखने से बचें. स्क्रीन देखते समय एंटी-ग्लेयर चश्मे का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

स्क्रीन

Image Credit: Pexels

आंखें दिनभर अपना काम करती हैं. जिसके लिए बीच-बीच में आंखों को आराम की जरूरत भी होती है. इसके लिए कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद लेनी चाहिए.

नींद

Image Credit: Pexels

आंखों को धूप से भी बचाकर रखें. धूप आंखों की रोशनी को नुकसान पहुंचा सकती है. धूप से आंखों को बचाने के लिए धूप वाले चश्मे का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

धूप

Image Credit: Pexels

दिन में कम से कम दो बार अपनी आंखों को ठंडे पानी से जरूर धोएं. इसके अलावा अपनी आंखों को रगड़ने से बचें.

ठंडे पानी

Image Credit: Pexels