गर्मी झेलने की शरीर की ताकत कितनी?

03 Apr 2025

Author: Ritika

क्लाइमेट चेंज हो रहा है. दशकों से इसे लेकर जागरूक भी किया जा रहा है. इसके बावजूद बढ़ते तापमान पर बात काफी कम की जाती है.

क्लाइमेट चेंज

Image Credit: Pexels

धरती का तापमान बढ़ रहा है. गर्मी का मौसम इतना चुभने वाला होता है कि दोपहर के समय लोगों को बाहर ना निकलने की हिदायत दी जाती है. ताकि हम बीमार न पड़ जाए.

तापमान

Image Credit: Pexels

Ottawa University के Human and Environmental Physiology Research Unit (HEPRU) की रिसर्च के मुताबिक, मनुष्य पहले के मुकाबले से कहीं कम गर्मी सहन कर सकता है.

रिसर्च

Image Credit: Pexels

रिसर्च में 12 वॉलंटियर्स को 43 डिग्री सेल्सियस और 57 फीसदी ह्यूमिडिटी में रखा गया. ये 62 डिग्री सेल्सियस के ह्यूमिडेक्स के बराबर है. ऐसा टेम्परेचर कंट्रोल की लिमिट टेस्ट के लिए किया.

वॉलंटियर्स

Image Credit: Pexels

इस दौरान वॉलंटियर्स के शरीर का तापमान काफी बढ़ गया. कई लोग 9 घंटे का टेस्ट पूरा नहीं कर पाए. इससे साफ है कि एक बार शरीर का तापमान बढ़ गया तो शरीर उसे खुद ठंडा नहीं कर सकता है.

तापमान बढ़ना

Image Credit: Pexels

रिसर्च में पता लगा कि आने वाले समय में जल्द ही कई जगहों पर गर्मी और ह्यूमिडिटी का लेवल जीवित रहने की सीमा से ज्यादा हो सकता है.

ह्यूमिडिटी

Image Credit: Pexels

रिसर्च में thermal-step protocols का यूज किया. ये मानव ताप सीमा का अनुमान लगाने का पुराना तरीका है. लेकिन पता लगा कि ये सीमाएं पिछले मॉडलों से काफी कम है.

मानव ताप सीमा

Image Credit: Pexels

स्टडी में हीटवेव के तेज होने के साथ गर्मी से जुड़ी बीमारियों के जोखिम को भी हाइलाइट किया गया. खासकर कमजोर आबादी के लिए.

बीमारियां

Image Credit: Pexels